पटेल जयंती के दिन केंद्रीय विवि में कई कार्यक्रम

रांची : सरदार बल्लभ भाईपटेल की जयंती पर केंद्रीय विवि, ब्रांबे परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जायेगा. केंद्र सरकार व यूजीसी के निर्देश पर विवि में 31 अक्तूबर को मार्च पास्ट, रन फॉर यूनिटी, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रभारी कुलपति सह मास कम्यूनिकेशन डीन प्रो एसके तिवारी की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:01 PM

रांची : सरदार बल्लभ भाईपटेल की जयंती पर केंद्रीय विवि, ब्रांबे परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जायेगा. केंद्र सरकार व यूजीसी के निर्देश पर विवि में 31 अक्तूबर को मार्च पास्ट, रन फॉर यूनिटी, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रभारी कुलपति सह मास कम्यूनिकेशन डीन प्रो एसके तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डीन प्रो तापस घोषाल को प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि निबंध प्रतियोगिता का विषय रोल ऑफ सरदार पटेल इन नेशन बिल्डिंग तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय यूनिटी इन डायवरसिटी रखा गया है. एकेडमिक डीन प्रो ए दत्ता को आयोजन की जिम्मेवारी दी गयी है. डॉ प्रवीण कुमार शर्मा को मार्च पास्ट, राजेश कुमार को रन फॉर यूनिटी, प्रज्ञा पुष्पांजलि को निबंध प्रतियोगिता, डॉ देव विराट सिंह को वाद-विवाद प्रतियोगिता की जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक में डिप्टी रजिस्ट्रार के मोहंता, सीसीओ प्रशांत बोरा, सहायक रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version