डीपीएस में स्कूल विवरणिका का लोकार्पण (तसवीर सिटी ट्रेक पर है)
रांची. डीपीएस में मंगलवार को स्कूल विवरणिका का लोकार्पण किया गया. श्रम विभाग के सचिव राहुल शर्मा, आइपीएस मनोज कौशिक व सिटी एसपी अनुप बिरथरे तथा प्राचार्य डॉ राम सिंह द्वारा इसका लोकार्पण किया गया. इस विवरणिका में स्कूल की पूरी जानकारी दी गयी है. प्राचार्य ने बताया कि प्रेप कक्षा में नामांकन के लिए […]
रांची. डीपीएस में मंगलवार को स्कूल विवरणिका का लोकार्पण किया गया. श्रम विभाग के सचिव राहुल शर्मा, आइपीएस मनोज कौशिक व सिटी एसपी अनुप बिरथरे तथा प्राचार्य डॉ राम सिंह द्वारा इसका लोकार्पण किया गया. इस विवरणिका में स्कूल की पूरी जानकारी दी गयी है. प्राचार्य ने बताया कि प्रेप कक्षा में नामांकन के लिए स्कूल के वेबसाइट पर तीन नवंबर से 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा. बीपीएल रजिस्ट्रेशन फॉर्म केवल स्कूल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगा. पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2014 निर्धारित की गयी है.