परिवार, समाज में महिलाओं की भूमिका अहम : क्वीन

फोटो कौशिक – महिलाओं के लिए स्प्रग्सिं ऑफ लिविंग वाटर का सेमिनारसंवाददाता रांची स्प्रग्सिं ऑफ लिविंग वाटर द्वारा महिलाओं के आत्मिक व सामाजिक उत्थान के लिए एसडीसी में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. मंगलवार को अमेरिका से आयी एसोसिएशन ऑफ क्रिश्चियन एथलीट्स की एम क्वीन ने कहा कि परिवार, समाज व देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

फोटो कौशिक – महिलाओं के लिए स्प्रग्सिं ऑफ लिविंग वाटर का सेमिनारसंवाददाता रांची स्प्रग्सिं ऑफ लिविंग वाटर द्वारा महिलाओं के आत्मिक व सामाजिक उत्थान के लिए एसडीसी में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है. मंगलवार को अमेरिका से आयी एसोसिएशन ऑफ क्रिश्चियन एथलीट्स की एम क्वीन ने कहा कि परिवार, समाज व देश को आगे बढ़ाने में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. बाइबल में भी हम इसके कई उदाहरण देखते हैं. टीम में एसोसिएशन ऑफ क्रिश्चियन एथलीट्स की 11 अन्य सदस्याएं भी शामिल हैं. आयोजन में पास्टर सुनील कच्छप व पास्टर अनमोल कच्छप ने सक्रिय भूमिका निभायीं. समापन बुधवार को होगा.

Next Article

Exit mobile version