डालटनगंज बाइपास सड़क को स्वीकृति
रांची: डालटनगंज बाइपास सड़क को स्वीकृति मिल गयी है. सरकार ने एनएच-75 पर चियांकी से टिकुलिया तक 12.97 किमी सड़क बनाने का फैसला लिया है. इस पर करीब 76 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे. इस बाइपास के बन जाने से एनएच-75 से जानेवाले वाहनों को डालटनगंज के अंदर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा, बल्कि बाहर ही बाहर […]
रांची: डालटनगंज बाइपास सड़क को स्वीकृति मिल गयी है. सरकार ने एनएच-75 पर चियांकी से टिकुलिया तक 12.97 किमी सड़क बनाने का फैसला लिया है.
इस पर करीब 76 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे. इस बाइपास के बन जाने से एनएच-75 से जानेवाले वाहनों को डालटनगंज के अंदर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा, बल्कि बाहर ही बाहर बाइपास से गाड़ियां निकल जायेंगी. इस योजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है.
टेंडर सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद इस पर काम शुरू करा दिया जायेगा.
कहां से कहां तक बनेंगी सड़क : एनएच-75 पर चियांकी से रजवाडीह-पांकी-पोखरिया-जोरे-टिकुलिया (अनाथ आश्रम तक).