मिशन डे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रांची आया जर्मन दल
तसवीर : 28 राजकुमार के नाम से सिटी फोल्डर में ग्रुप तसवीर है रांची : जीइएल चर्च के तत्वावधान में दो नवंबर को मिशन डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को बर्लिन से एक प्रतिनिधिमंडल रांची आया. इसमें गोस्स्नर मिशन बर्लिन के निदेशक रेव्ह डॉ […]
तसवीर : 28 राजकुमार के नाम से सिटी फोल्डर में ग्रुप तसवीर है रांची : जीइएल चर्च के तत्वावधान में दो नवंबर को मिशन डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को बर्लिन से एक प्रतिनिधिमंडल रांची आया. इसमें गोस्स्नर मिशन बर्लिन के निदेशक रेव्ह डॉ अलरिच, डॉ क्लाउस रोबर व अन्य शामिल हैं. इसमें एक संगीत दल भी है. इस दल का एयरपोर्ट पर चर्च के महासचिव इ टोप्पो ने स्वागत किया.