खरना संपन्न, पहला अर्घ्य आज
28बीजी3में- खरना से पूर्व नदी में स्नान के बाद भगवान सूर्य की आराधना करते छठव्रती.बड़कागांव. प्रखंड में छठ व्रतियों ने स्नान कर पूजा-पाठ की. इसके बाद देर शाम को खरना का आयोजन किया गया. खरना के प्रसाद के लिए लोगों को आमंत्रित कर प्रसाद वितरण किया. छठ व्रतियों ने मंगलवार को दिनभर उपवास रह कर […]
28बीजी3में- खरना से पूर्व नदी में स्नान के बाद भगवान सूर्य की आराधना करते छठव्रती.बड़कागांव. प्रखंड में छठ व्रतियों ने स्नान कर पूजा-पाठ की. इसके बाद देर शाम को खरना का आयोजन किया गया. खरना के प्रसाद के लिए लोगों को आमंत्रित कर प्रसाद वितरण किया. छठ व्रतियों ने मंगलवार को दिनभर उपवास रह कर सूर्यास्त होने के बाद भगवान भास्कर की पूजा की. इसके बाद रोटी, दूध तथा गुड़ से बनें खीर का प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया. पर्व के तीसरे दिन बुधवार को छठव्रती शाम को नदी, तालाबों समेत विभिन्न जलाशयों में पहुंच कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. पर्व के चौथे दिन गुरुवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रत संपन्न हो जायेगा. बड़कागांव के विभिन्न सामाजिक संस्थानों छठ पर्व की पवित्रता को बनाये रखने के लिए सफाई अभियान चलाया. बड़कागांव थाना पुलिस ने चौक-चौराहों तथा छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है. गुंजने लगी है छठ मइया की गीत- प्रखंड के हर गली मुहल्ले में छठ मइया की गीत बज रहे हैं. इससे पूरा वातावरण छठमय हो गया है. मारबौ रे सुगवा धनुष से… कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये…जैसे गीत ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया है. बाजारों में भीड़- बड़कागांव बाजार में सूप 75 रुपये से लेकर 100 रुपये, दउरा 120 से 150 रुपये तक बिका. सेव 70 से 80 रुपये, केला 300 से 500 रुपये कांधी, संतरा 45 से 50 रुपये, नारियल 20 रुपये, गाजर 100 रुपये, अदरख 100 रुपये, शकरकंद 20 से 25 रुपये, बेर 60 रुपये, पानी फल 40 रुपये सहित अन्य सामग्रियों की खूब बिक्री हुई. हजारों लीटर दूध की खपत : खरना को लेकर प्रखंड में दूध की खपत अधिक हुई. दूध की किल्लत होने के कारण बड़कागांव में चाय की दुकानें बंद रही.