लीड…खरना संपन्न, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज

फोटो छठ व्रती खरना विधान के बाद सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार विद्युत की रोशनी से जगमगाया शहर28हैज2 में- व्रती रामपति देवी, मधु देवी खरना की प्रसाद बनाते28हैज4 में- घाट की सफाई करते लड़कियां28हैज5 में- सूर्य भगवान की प्रतिमा 28हैज8 में- खजांची तालाब छठ घाट28हैज9 में- झील छठ घाट28हैज10 में- छठ तालाब घाट.28हैज16 में- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

फोटो छठ व्रती खरना विधान के बाद सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार विद्युत की रोशनी से जगमगाया शहर28हैज2 में- व्रती रामपति देवी, मधु देवी खरना की प्रसाद बनाते28हैज4 में- घाट की सफाई करते लड़कियां28हैज5 में- सूर्य भगवान की प्रतिमा 28हैज8 में- खजांची तालाब छठ घाट28हैज9 में- झील छठ घाट28हैज10 में- छठ तालाब घाट.28हैज16 में- छठ को लेकर यादो बाबू चौक में लाइटिंग. 28हैज18 में- छठ व्रती खरना पूजा करते.हजारीबाग. आस्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार की शाम व्रतियों ने खरना किया. दिन भर निर्जला रह कर स्नान-ध्यान के पश्चात शाम में खीर का प्रसाद बनाया. फल व मिठाई के साथ सूर्यदेव को भोग लगाने के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद घर के अन्य सदस्य, सगे-संबंधी व इष्ट मित्रों को प्रसाद दिया गया. खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. यह उपवास 29 अक्तूबर की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और 30 अक्तूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण कर समाप्त होगा. छठ व्रती रामपति देवी, मधु देवी, रितिका कुमारी, काजल कुमारी, तन्नु कुमारी, ज्योति कुमारी, निभा रंजन सुमन ने बताया कि भगवान भास्कर को ध्यान में रख कर व्रत कर रही हूं.छठ घाट सज-धज कर तैयार : जिले भर के सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार हैं. घाट जानेवाले मार्गों की बेहतर सफाई की गयी है. जिला प्रशासन, नगर पर्षद, सीआरपीएफ तथा सभी सामाजिक संगठनों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. यादो बाबू चौक के पास भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी है. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इसी तरह शहर के सभी मार्गों पर विद्युत सज्जा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version