ओके…बाजार में रही चहल-पहल

पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटे लोग फल व सब्जी के भाव आसमान परफोटो:-28हुसपीएच02- फल की खरीदारी करते लोगहैदरनगर(पलामू). छठ पूजा में काम आने वाले पूजा सामग्री से हैदरनगर बाजार पूरी तरह पट गया है. चारों ओर पूजा सामग्री की दुकानें सजी हैं. खरीदारों की भी भीड़ उमड पड़ी है. बाजार में आम दिनों बिकने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटे लोग फल व सब्जी के भाव आसमान परफोटो:-28हुसपीएच02- फल की खरीदारी करते लोगहैदरनगर(पलामू). छठ पूजा में काम आने वाले पूजा सामग्री से हैदरनगर बाजार पूरी तरह पट गया है. चारों ओर पूजा सामग्री की दुकानें सजी हैं. खरीदारों की भी भीड़ उमड पड़ी है. बाजार में आम दिनों बिकने वाली सब्जियां आग का मोल हो गयी है. फिर भी लोग खरीद रहे हैं. फलों की भी दुकानें सजी हैं. फल विक्रेताओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मूल्य बढ़ते हैं. मगर बिक्री भी बढ़ती है. उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले के मुकाबले इस वर्ष बीस गुणा फलों की बिक्री होने के उम्मीद हैं. छठ पर्व करने वाले लोगों ने बताया कि पर्व सोमवार की शाम से ही शुरूहो गया.

Next Article

Exit mobile version