महिला पर बच्ची को गायब करने का आरोप…ओके
खूंटी. मुरहू के जामटोली दरला की एक महिला पर उसी के गांव के लोगों ने एक दस वर्षीय बच्ची को गायब करने का आरोप लगाया है. उक्त मुद्दे पर मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों का कहना था कि एक माह पूर्व उक्त महिला एक ग्रामीण की दस वर्षीय बच्ची को रांची ले जाने […]
खूंटी. मुरहू के जामटोली दरला की एक महिला पर उसी के गांव के लोगों ने एक दस वर्षीय बच्ची को गायब करने का आरोप लगाया है. उक्त मुद्दे पर मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों का कहना था कि एक माह पूर्व उक्त महिला एक ग्रामीण की दस वर्षीय बच्ची को रांची ले जाने की बात कह कर ले गयी थी. इसके बाद बच्ची अबतक वापस नहीं आयी. वहीं महिला का कहना था कि बच्ची को उसने गांव आने के लिए एक यात्री वाहन में बैठा दिया था.मौके पर पहुंची मुरहू पुलिस ने मामलेे को खूंटी एएचटीयू में स्थानांतरित कर दिया है.