राज्य में अल्पसंख्यक सम्मेलन करेगी आजसू

रांची: आजसू पार्टी ने राज्य में अल्पसंख्यकों को गोलबंद करने के लिए रणनीति तैयार की है. पार्टी पूरे राज्य भर में अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित करेगी. मंगलवार को पांकी से सम्मेलन की शुरुआत होगी. 25 जून को विश्रमपुर में सम्मेलन होगा. पलामू प्रमंडल के बाद संताल परगना में दूसरे व तीसरे चरण में सम्मेलन किये जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

रांची: आजसू पार्टी ने राज्य में अल्पसंख्यकों को गोलबंद करने के लिए रणनीति तैयार की है. पार्टी पूरे राज्य भर में अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित करेगी. मंगलवार को पांकी से सम्मेलन की शुरुआत होगी. 25 जून को विश्रमपुर में सम्मेलन होगा.

पलामू प्रमंडल के बाद संताल परगना में दूसरे व तीसरे चरण में सम्मेलन किये जायेंगे. पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि अल्पसंख्यकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के प्रति राजनीतिक प्रयास नहीं हुआ है.

आजसू राज्य भर के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की आवाज बनेगी. इनकी समस्याओं को राजनीतिक एजेंडे में शामिल किया जायेगा. सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोरचा के हसन अंसारी, नजरूल हसन, डॉ शीन अख्तर, रफिक अनवर, सिराज अंसारी सहित कई नेता शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version