खरना के साथ निर्जला उपवास शुरू…..ओक े
-अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आजखलारी. खरना के साथ मंगलवार को छठ व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया. व्रतियों ने खरना से पूर्व जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पित किया. शाम में खीर व रोटी का प्रसाद बनाया. पूजन के बाद खीर व रोटी भगवान को अर्पित किया गया. तत्पश्चात व्रतियों ने […]
-अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आजखलारी. खरना के साथ मंगलवार को छठ व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया. व्रतियों ने खरना से पूर्व जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पित किया. शाम में खीर व रोटी का प्रसाद बनाया. पूजन के बाद खीर व रोटी भगवान को अर्पित किया गया. तत्पश्चात व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. व्रतियों के घर देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. इधर, छठ पूजा के गीतों से खलारी के गली-मुहल्ले गुंजायमान है.