…पिपरवार में छठ….ओके

तस्वीर 01 बचरा बाजार में सजी फल की दुकानें पिपरवार. मंगलवार को छठ व्रतियों ने जलाशयों में स्नान करने के पश्चात भगवान सूर्य की उपासना की. शाम में मिट्टी के चूल्हे पर खीर बनाया. भगवान सूर्य को भोग लगाने के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इधर, त्योहार को लेकर क्षेत्र के हाट बाजारों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

तस्वीर 01 बचरा बाजार में सजी फल की दुकानें पिपरवार. मंगलवार को छठ व्रतियों ने जलाशयों में स्नान करने के पश्चात भगवान सूर्य की उपासना की. शाम में मिट्टी के चूल्हे पर खीर बनाया. भगवान सूर्य को भोग लगाने के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इधर, त्योहार को लेकर क्षेत्र के हाट बाजारों में दिन भर गहमा-गहमी रही. फल व पूजन सामग्री की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. व्रती बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version