आजसू नेता ने किया गांवों का दौरा …..ओके
तमाड़. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह तमाड़ विधानसभा प्रभारी विकास कुमार मुंडा ने दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनावी दौरा शुरू किया. इस क्रम में उन्होंने मारधान, ईचाडीह, तमाड़, चीरूडीह व नीमडीह के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. साथ ही लोगों से आजसू पार्टी को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर राजकुमार गुप्ता, दानी […]
तमाड़. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह तमाड़ विधानसभा प्रभारी विकास कुमार मुंडा ने दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनावी दौरा शुरू किया. इस क्रम में उन्होंने मारधान, ईचाडीह, तमाड़, चीरूडीह व नीमडीह के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. साथ ही लोगों से आजसू पार्टी को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर राजकुमार गुप्ता, दानी सिंह, राधागोविंद मुंडा, ऋषिकेश, जगदीश आदि मौजूद थे.