बच्चेदानी निकाल कर बचायी जान
बच्चेदानी बाहर आने से हो गया था संक्रमणसंवाददाता, रांचीरिम्स के स्त्री विभाग में मंगलवार को डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर एक महिला को नया जीवन दिया. विभागाध्यक्ष डॉ प्रीतिबाला सहाय की टीम ने चतरा निवासी सावित्री देवी (45 वर्ष) का ऑपरेशन कर बच्चेदानी को निकाला. महिला की बच्चेदानी 18 साल से बाहर निकल आयी थी, […]
बच्चेदानी बाहर आने से हो गया था संक्रमणसंवाददाता, रांचीरिम्स के स्त्री विभाग में मंगलवार को डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर एक महिला को नया जीवन दिया. विभागाध्यक्ष डॉ प्रीतिबाला सहाय की टीम ने चतरा निवासी सावित्री देवी (45 वर्ष) का ऑपरेशन कर बच्चेदानी को निकाला. महिला की बच्चेदानी 18 साल से बाहर निकल आयी थी, जिसका आकार 20/14 सेंटीमीटर था. उसमें संक्रमण भी हो गया था. इससे महिला बहुत कष्ट में थी. चतरा के चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था. रिम्स में डॉ प्रीतिबाला सहाय ने जांच करने के बाद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. महिला का मंगलवार को ऑपरेशन किया. डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चेदानी निकाल दी गयी. ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है. ऑपरेशन में विभागाध्यक्ष डॉ प्रीतिबाला सहाय, डॉ बी मोइत्रा, डॉ समरीन कमाल, डॉ श्रद्धा एवं एनेस्थेटिक डॉ साधु लकड़ा एवं डॉ आशीष शामिल थे. जान बचाने के लिए निकाली गयी बच्चेदानी: डॉ प्रीतिबाला डॉ प्रीतिबाला सहाय ने बताया कि महिला मासिक की गड़बड़ी, पेट में दर्द एवं संक्रमण की समस्या लेकर आयी थी. 40 साल के चिकित्सीय जीवन में यह अलग तरह का ऑपरेशन था. महिला को विभाग द्वारा दो यूनिट खून एवं दवाएं मुफ्त में दी गयी.