प्रदीप ने पार्टी का सत्यानाश कर दिया, इस्तीफा दें : प्रवीण सिंह

झाविमो में मचा घमासानरांची. झारखंड विकास मोरचा के महामंत्री प्रवीण सिंह ने पार्टी विधायक दल के नेता के खिलाफ मोरचा खोलते हुए कहा है कि प्रदीप यादव अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दें. उन्होंने पार्टी का सत्यानाश कर दिया है. एक के बाद एक विधायक पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. वे विधायकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

झाविमो में मचा घमासानरांची. झारखंड विकास मोरचा के महामंत्री प्रवीण सिंह ने पार्टी विधायक दल के नेता के खिलाफ मोरचा खोलते हुए कहा है कि प्रदीप यादव अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दें. उन्होंने पार्टी का सत्यानाश कर दिया है. एक के बाद एक विधायक पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. वे विधायकों को रोकने में असमर्थ रहे. प्रदीप यादव विधायक दल के नेता हैं, विधायकों को एकजुट रखना उनका काम था. अब तक सात विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ कर पार्टी ने 25 में से 11 सीट पर जीत हासिल की थी. वे विधायक पार्टी के साथ नहीं रहे. कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है. उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ने या फिर गंठबंधन के संबंध में पार्टी को जल्द निर्णय लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version