बाजार समिति के बाहर ट्रक पकड़ाया
इस खबर को बॉक्स कर देंपंडरा कृषि बाजार के बाहर अवैध रुप से चीनी उतार रहे एक ट्रक (जेएच02क्यू-5732) को बाजार के सुपरवाइजर विपुल सिंह ने मंगलवार को पंडरा बस्ती में पकड़ लिया. ट्रक में 20 टन चीनी लदी थी. बस्ती में चीनी उतारे जाने को लेकर सुपरवाइजर ने चीनी मालिक पर 30 हजार 411 […]
इस खबर को बॉक्स कर देंपंडरा कृषि बाजार के बाहर अवैध रुप से चीनी उतार रहे एक ट्रक (जेएच02क्यू-5732) को बाजार के सुपरवाइजर विपुल सिंह ने मंगलवार को पंडरा बस्ती में पकड़ लिया. ट्रक में 20 टन चीनी लदी थी. बस्ती में चीनी उतारे जाने को लेकर सुपरवाइजर ने चीनी मालिक पर 30 हजार 411 रुपये का जुर्माना लगाया. इस संबंध में सुपरवाइजर श्री सिंह ने कहा कि यह चीनी संदीप ट्रेडिंग के द्वारा उतारा जा रहा था. जुर्माना वसूलने के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया.