बर्मन, टिम्ब्लो और लोढि़या पर केस दर्ज करेगा इडी
नयी दिल्ली. सरकार ने विदेशों में काला धन रखनेवालों की जो लिस्ट सुप्रीम कोर्ट को दी है, उन सभी लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कार्रवाई करेगा. फेमा के तहत इडी डाबर के प्रमोटर प्रदीप बर्मन, गोवा की खनन कारोबारी राधा एस टिम्ब्लो एवं टिम्ब्लो प्राइवेट लिमिटेड के पांच निदेशकों और राजकोट के थोक आभूषण […]
नयी दिल्ली. सरकार ने विदेशों में काला धन रखनेवालों की जो लिस्ट सुप्रीम कोर्ट को दी है, उन सभी लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कार्रवाई करेगा. फेमा के तहत इडी डाबर के प्रमोटर प्रदीप बर्मन, गोवा की खनन कारोबारी राधा एस टिम्ब्लो एवं टिम्ब्लो प्राइवेट लिमिटेड के पांच निदेशकों और राजकोट के थोक आभूषण व्यापारी पंकज लोढि़या पर मुकदमा दर्ज करेगा. इडी ने इनसे पूछा है कि इनके खाते कहां-कहां हैं, उनके नंबर क्या हैं और खाते में कितने पैसे थे? सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा था कि सरकार विदेशों में छुपे काले धन को सामने लाना चाहती है. इस मकसद को पूरा करने के लिए वह सभी वैधानिक और कूटनीतिक उपाय करेगी और सभी जांच एजेंसियों की मदद लेगी. खबर है कि इससे संबंधित एक सूची में 780 नाम हैं.