भारत के दो शहरों में उतरेगा सौर विमान

पेयेर्न (स्विट्जरलैंड). स्विट्जरलैंड के दो साहसी नागरिकों ने भारत के दो शहरों को विमान उतारने के लिए चुना है. ये लोग सौर ऊर्जा चालित विमान लेकर दुनिया का चक्कर लगाने निकले हैं और इन्होंने अहमदाबाद और वाराणसी का चयन किया है. बरट्रैंड पिकार्ड और आंद्रे बोर्शबर्ग ने यहां एक सैन्य कारखाने में आये भारतीय पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:02 PM

पेयेर्न (स्विट्जरलैंड). स्विट्जरलैंड के दो साहसी नागरिकों ने भारत के दो शहरों को विमान उतारने के लिए चुना है. ये लोग सौर ऊर्जा चालित विमान लेकर दुनिया का चक्कर लगाने निकले हैं और इन्होंने अहमदाबाद और वाराणसी का चयन किया है. बरट्रैंड पिकार्ड और आंद्रे बोर्शबर्ग ने यहां एक सैन्य कारखाने में आये भारतीय पत्रकारों के एक दल को बताया कि यदि हमें भारत सरकार से अनुमति मिलती है तो हम मार्च, 2015 में अहमदाबाद और वाराणसी में विमान उतारना चाहेंगे. साल 1999 में गैस से उड़ने वाले गुब्बारे में दुनिया की सैर करनेवाले 56 वर्षीय पिकार्ड ने कहा कि उन्हें और उनकी टीम को इन दो भारतीय शहरों में विमान उतारने की अनुमति मिलने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version