पोलियो रोधी टीका बनानेवाले जोनास पर डूडल
एजेंसियां, नयी दिल्लीपोलियो का पहला सुरक्षित और प्रभावी टीका विकसित करने वाले अमेरिकी चिकित्सा शोधकर्ता और विषाणुशास्त्री जोनास सॉल्क को उनकी 100वीं वर्षगांठ पर सर्च इंजन गूगल ने डूडल के जरिये बधाई दी. जोनास का जन्म न्यूयॉर्क शहर में हुआ था. उनके माता-पिता ने हालांकि औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की थी, लेकिन वे अपने बच्चों […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीपोलियो का पहला सुरक्षित और प्रभावी टीका विकसित करने वाले अमेरिकी चिकित्सा शोधकर्ता और विषाणुशास्त्री जोनास सॉल्क को उनकी 100वीं वर्षगांठ पर सर्च इंजन गूगल ने डूडल के जरिये बधाई दी. जोनास का जन्म न्यूयॉर्क शहर में हुआ था. उनके माता-पिता ने हालांकि औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की थी, लेकिन वे अपने बच्चों को सफल देखना चाहते थे.जोनास ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में मेडिकल स्कूल में पढ़ते हुए एक चिकित्सक बनने की बजाय चिकित्सा अनुसंधान की ओर कदम बढ़ा कर अपने लिए अलग राह चुनी. वर्ष 1955 में जब जोनास ने पोलियो का टीका विकसित किया, तब पोलियो को युद्ध के बाद के दौर की सबसे भयावह स्वास्थ्य समस्या माना जाता था. 1952 तक इस बीमारी से प्रतिवर्ष तीन लाख लोग प्रभावित और 58 हजार की मौत हो रही थी, जो अन्य संक्र ामक बीमारी की तुलना में सबसे ज्यादा थी. इनमें से ज्यादातर बच्चे थे.पहली पोलियो वैक्सीन पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में 1952 में जोनास सॉल्क द्वारा विकसित की गयी थी. गूगल ने अपने डूडल में एक व्यक्ति को डॉक्टर के सफेद कोट में दिखाया है. डॉक्टर के ईद-गिर्द छोटे-छोटे बच्चे खेलते-कूदते दिख रहे हैं, जो यकीनन पोलियो मुक्त होने का प्रमाण दे रहे हैं.