सुषमा की बहन की सभा में मारपीट हंगामा
जींद. सफीदों विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बहन एवं भाजपा प्रत्याशी रही डॉ वंदना शर्मा की ओर से मंगलवार को बुलायी गयी बैठक में कार्यकर्ताओं ने हाथापाई और हंगामा किया. बैठक वंदना के हार के कारणों की समीक्षा के लिए बुलायी गयी थी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की. बड़ी मशक्कत के […]
जींद. सफीदों विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बहन एवं भाजपा प्रत्याशी रही डॉ वंदना शर्मा की ओर से मंगलवार को बुलायी गयी बैठक में कार्यकर्ताओं ने हाथापाई और हंगामा किया. बैठक वंदना के हार के कारणों की समीक्षा के लिए बुलायी गयी थी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की. बड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया गया. बाद में डॉ वंदना ने मंच की कमान संभाली और कार्यकर्ताओं को शांत कराया. वंदना ने कहा,’कार्यकर्ताओं के गुस्से को हम भली भांति समझते है. ये आप अपने मन से निकाल देे कि वंदना हार गयी. जिसके पास कल तक कोई नहीं था, उसके पास सफीदों के लगभग 28 हजार लोग है.’ कहा कि क्षेत्र के विकास के काम तो हम करेंगे. आपके काम को कोई नहीं रोक सकता है.