रांची जिले में 750 वाहनों की होगी जरूरत

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए बड़ी संख्या में वाहनों की जरूरत पड़ेगी. रांची जिला में द्वितीय व तृतीय चरण में चुनाव होगा. जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की जरूरत के हिसाब से आकलन किया गया है. छोटे-बड़े लगभग 750 वाहनों की जरूरत होगी. जरूरत के हिसाब से वाहनों की धर-पकड़ की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 2:22 AM

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए बड़ी संख्या में वाहनों की जरूरत पड़ेगी. रांची जिला में द्वितीय व तृतीय चरण में चुनाव होगा. जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की जरूरत के हिसाब से आकलन किया गया है. छोटे-बड़े लगभग 750 वाहनों की जरूरत होगी.

जरूरत के हिसाब से वाहनों की धर-पकड़ की जायेगी. द्वितीय चरण में मांडर व तमाड़ विधानसभा का चुनाव होगा. इसमें लगभग 250 वाहनों को लगाया जायेगा. वहीं तृतीय चरण में 500 वाहनों की जरूरत पड़ेगी. समय सीमा के अंदर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए डीटीओ को निर्देश दिया गया है.

तीन नवंबर को स्कूल प्रबंधन के साथ प्रशासन की बैठक होगी, जिसमें स्कूली बसों को चुनाव कार्य में लगाने के संबंध में विचार कर निर्णय लिया जायेगा. पांच नवंबर को बस ऑनर्स एसोसिएशन तथा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें आवश्यकता के अनुसार वाहनों को जमा करने का निर्देश दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version