…..इटकी में छठ…….ओके
फोटो :- अर्घ्य के बाद भगवान सूर्य की पूजा की गयी.इटकी. उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिनों से जारी छठ महापर्व गुरुवार को संपन्न हो गया. इटकी के केसरी नया तालाब, सेमरा व गड़गांव तालाब में छठ व्रतियों के अलावे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य […]
फोटो :- अर्घ्य के बाद भगवान सूर्य की पूजा की गयी.इटकी. उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिनों से जारी छठ महापर्व गुरुवार को संपन्न हो गया. इटकी के केसरी नया तालाब, सेमरा व गड़गांव तालाब में छठ व्रतियों के अलावे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया. इटकी में विधायक बंधु तिर्की, सेमरा में रांची विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ दिवाकर मिंज, रमेश महली व डॉ देलोमयी हांसदा समेत कई लोगों ने अर्घ्य अर्पित किया. केसरी नया तालाब परिसर में टीएमसी व केसरी महासभा द्वारा लगाये गये स्वागत शिविर में दूध व आम की लकड़ी का नि:शुल्क वितरण किया गया.