……..डकरा में छठ…….ओके
फोटो-1 सुभाशनगर घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते लोग.डकरा. डकरा, सुभाषनगर, मानकी, चूरी, भूतनगर व मोहननगर स्थित छठ घाट पर बुधवार की शाम व गुरुवार की सुबह छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. मोहननगर और चूरी घाट पर शाम को अर्घ्य देने के बाद व्रती वहीं रूक गये. इन दोनों घाटों […]
फोटो-1 सुभाशनगर घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते लोग.डकरा. डकरा, सुभाषनगर, मानकी, चूरी, भूतनगर व मोहननगर स्थित छठ घाट पर बुधवार की शाम व गुरुवार की सुबह छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. मोहननगर और चूरी घाट पर शाम को अर्घ्य देने के बाद व्रती वहीं रूक गये. इन दोनों घाटों पर भगवान भास्कर प्रतिमा स्थापित की गयी थी. साथ ही रात में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुभाषनगर दामोदर नदी घाट पर एनके एरिया महाप्रबंधक केके मिश्र सपरिवार अर्घ्य अर्पित करने पहुंचे.