19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न ….ओके

फोटो हैखलारी. लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने घाट पर कोसी भरा तथा हवन किया. बुधवार की शाम में जल से गुरुवार की सुबह में दूध से भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया. छठ पूजा को […]

फोटो हैखलारी. लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने घाट पर कोसी भरा तथा हवन किया. बुधवार की शाम में जल से गुरुवार की सुबह में दूध से भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया. छठ पूजा को लेकर खलारी समेत आसपास के जलाशयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कई छठ व्रती दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंची. खलारी एसीसी छठ घाट, जेहलीटांड़ सोनाडुबी नदी घाट,धमधमिया दामोदर नदी घाट, लंबाधौड़ा, मोहननगर,करकट्टा तथा खलारी बाजारटांड़ स्थित छठ घाट पर व्रतियों ने पूजा-अर्चना की. सभी छठ घाटों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. पूजा समितियों द्वारा व्रतियों के बीच दूध समेत अन्य पूजन सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया. एसीसी, धमधमिया,मोहननगर तथा लंबाधौड़ा छठ घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. वहीं खलारी पुलिस द्वारा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें