भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु…..ओके
फोटोखलारी. केडी साइडिंग लंबाधौड़ा व मोहननगर छठ पूजा समिति द्वारा बुधवार को छठ घाट पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. लंबाधौड़ा में एनके एरिया आरसीएमएस के क्षेत्रीय सचिव राजन सिंह राजा ने जागरण कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर कृतिका म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर […]
फोटोखलारी. केडी साइडिंग लंबाधौड़ा व मोहननगर छठ पूजा समिति द्वारा बुधवार को छठ घाट पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. लंबाधौड़ा में एनके एरिया आरसीएमएस के क्षेत्रीय सचिव राजन सिंह राजा ने जागरण कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर कृतिका म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के पुतुल कुमार, रामजी महतो, श्यामजी महतो, दिनेश कुमार महतो, कार्तिक खंडित, मुकेश कुमार, सूरजमल महतो, राधेश्याम महतो, जयकिशुन महतो, जीवन रजवार आदि ने सहयोग किया. वहीं मोहननगर स्थित छठ घाट पर आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख रेणु देवी व श्रमिक नेता विनय सिंह मानकी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सासाराम से आये भोजपुरी गायक रितिक राज व गायिका किरण मिश्रा ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर कृष्णा चौहान, खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार, सुरेंद्र चौहान, परवेश चौहान, संजय चौहान, टुनु साव, अखिलेश प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, नंदलाल चौहान, सिद्घेश्वर ठाकुर, लक्ष्मण शर्मा, कुंदन चौहान, लालचंद विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.