ढाई वर्षों में हाइपरटेंशन के 1.67 लाख रोगी मिले
झारखंड में पिछले ढाई वर्षों में हाइपरटेंशन के 1.67 लाख और डायबिटीज के 1.56 लाख नये मरीज मिले हैं.
रांची : झारखंड में पिछले ढाई वर्षों में हाइपरटेंशन के 1.67 लाख और डायबिटीज के 1.56 लाख नये मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल अॉफ कैंसर, डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) के तहत डायबिटीज, हाइपरटेंशन और कैंसर मरीजों की पहचान के लिए समय-समय पर कैंप लगाये जाते हैं.
लोगों की स्क्रीनिंग के दौरान रोगियों की पहचान हो रही है. वर्ष 2018-19 से यह कार्यक्रम शुरू हुआ है. इस दौरान कैंसर के 7858 रोगी की पहचान हुई है. हालांकि कैंसर के मरीजों में आधे से अधिक 3560 ओरल कैंसर के मरीज हैं. विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में 600225 लोगों की जांच की गयी थी. इसमें 47117 डायबिटीज के मरीज मिले थे. जो कुल जांच का 7.85 प्रतिशत है.
वहीं, हाइपरटेंशन के 46291 मरीज मिले थे. यानी 7.71 प्रतिशत हाइपरटेंशन के मरीज मिले थे. वहीं कैंसर के 3242 मरीज मिले थे. वहीं 2019-20 में 31 मार्च 2020 तक 8227279 लोगों की जांच की गयी थी. इसमें 10.30 प्रतिशत यानी 85217 मरीज डायबिटीज के मिले थे. वहीं 11.47 प्रतिशत यानी 94937 मरीज हाइपरटेंशन के मिले थे. वहीं कैंसर के 4518 मरीज मिले थे.
एनपीसीडीसीएस के तहत इस वर्ष 2020-21 में सितंबर माह तक 254340 लोगों की जांच की गयी है. इसमें 26723 मरीज डायबिटीज के मिले हैं, जो कुल जांच का 9.68 प्रतिशत है. वहीं, हाइपरटेंशन के 26723 यानी 10.50 प्रतिशत मरीज मिले हैं, जबकि कैंसर के 98 मरीज मिले हैं.
ओरल कैंसर के मरीज ज्यादा : झारखंड में पिछले ढाई वर्षों में 7858 कैंसर रोगियों की पहचान की गयी है. इसमें सबसे अधिक ओरल कैंसर के 3560 मरीज मिले हैं. वहीं ब्रेस्ट कैंसर के 895 मरीज मिले हैं. शेष अन्य प्रकार के कैंसर रोगी हैं.
posted by : sameer oraon