…….रातू में छठ…….ओके
फोटो 1 मुरगु में उदित नारायण का इंतजार करती व्रतीरातू. लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. रातू तालाब में तड़के चार बजे से ही व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. कई व्रती गाजे-बाजे के साथ छठ घाट पहुंचे. युवरानी प्रियदर्शनी […]
फोटो 1 मुरगु में उदित नारायण का इंतजार करती व्रतीरातू. लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. रातू तालाब में तड़के चार बजे से ही व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. कई व्रती गाजे-बाजे के साथ छठ घाट पहुंचे. युवरानी प्रियदर्शनी शाहदेव, भाजपा नेता अजयनाथ शाहदेव समेत कई लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. दुर्गा पूजा समिति तिलता द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. रातू तालाब के अलावे कमड़े, रवि स्टील, पिर्रा तालाब व मुरगु नदी में भी छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.