मवेशी व्यवसायियों से 2.80 लाख की लूट …ओके

-बीच सड़क पर ट्रक खड़ा कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजामचान्हो़ चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा करमटोली मोड़ के निकट अपराधियों ने हथियार के बल पर पांच मवेशी व्यवसायियों से 2.80 लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार तड़के चार बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार लापुर गांव निवासी तजमुल कुरैशी, रेयाज कुरैशी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:01 PM

-बीच सड़क पर ट्रक खड़ा कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजामचान्हो़ चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा करमटोली मोड़ के निकट अपराधियों ने हथियार के बल पर पांच मवेशी व्यवसायियों से 2.80 लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार तड़के चार बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार लापुर गांव निवासी तजमुल कुरैशी, रेयाज कुरैशी, मोबारक कुरैशी, एकराम कुरैशी व शमशाद कुरैशी बोलेरो से मवेशी खरीदने सतबरवा बाजार जा रहे थे़ करमटोली मोड़ के समीप सड़क के बीचो बीच ट्रक खड़ा होने के कारण उन्हें गाड़ी रोकने पड़ी. गाड़ी रूकते ही हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद से अपराधियों ने व्यापारियों से 2.80 हजार रुपये नकद लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी व्यापारियों की गाड़ी से कुछ दूर तक गये. फिर गाड़ी रूकवा कर वहां से पैदल भाग गये. इस संबंध में चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. व्यापारियों ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version