मोटरसाइकिल की चोरी….ओके
बेड़ो. महादानी मंदिर के समीप सड़क से गुरुवार को महुगांव निवासी सुधीर गोप की मोटरसाइकिल (जेएच01जी-7990) चोरी हो गयी. श्री गोप ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे करंजटोला गांव की ओर भाग निकलने में सफल रहे. इस संबंध में बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बेड़ो. महादानी मंदिर के समीप सड़क से गुरुवार को महुगांव निवासी सुधीर गोप की मोटरसाइकिल (जेएच01जी-7990) चोरी हो गयी. श्री गोप ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे करंजटोला गांव की ओर भाग निकलने में सफल रहे. इस संबंध में बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.