…..पिपरवार में छठ…..ओके
तस्वीर 01 उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते श्रद्घालु02 बचरा में अस्तलगामी सूर्य की आराधना में जुटे श्रद्घालुपिपरवार. कोयलांचल के विभिन्न छठ घाटों में गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया. व्रतियों ने बचरा सपही नदी झूला पुल, राय, चूरी कोलियरी, पड़रिया, पुरानी राय, बचरा बस्ती व बेंती […]
तस्वीर 01 उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते श्रद्घालु02 बचरा में अस्तलगामी सूर्य की आराधना में जुटे श्रद्घालुपिपरवार. कोयलांचल के विभिन्न छठ घाटों में गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया. व्रतियों ने बचरा सपही नदी झूला पुल, राय, चूरी कोलियरी, पड़रिया, पुरानी राय, बचरा बस्ती व बेंती स्थित छठ घाट पर बुधवार की शाम अस्ताचलगामी व गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. राय, बचरा व चूरी स्थित छठ घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. कई जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा चाय व खीर का वितरण किया गया. वहीं बचरा छठ घाट पर बुधवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन हुआ.