मुरूम में लगा बारह पड़हा सोहराई जतरा….ओके
फोटो -2कांके. बारह पड़हा सोहराई जतरा समिति मुरूम द्वारा गुरुवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. जतरा का उदघाटन सधन उरांव, बसंत पहान व सुरेश कुमार बैठा ने पूजा-अर्चना कर किया. मुरूम, रोल, होेचर, इचापीड़ी, मायापुर, पुरीयो-पतराटोली, हुसीर, एकम्बा, चौबे खटंगा, बनहारा गांव समेत कई गांवों की खोड़ा टीमें पारंपरिक वेशभूषा में जतरा में […]
फोटो -2कांके. बारह पड़हा सोहराई जतरा समिति मुरूम द्वारा गुरुवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. जतरा का उदघाटन सधन उरांव, बसंत पहान व सुरेश कुमार बैठा ने पूजा-अर्चना कर किया. मुरूम, रोल, होेचर, इचापीड़ी, मायापुर, पुरीयो-पतराटोली, हुसीर, एकम्बा, चौबे खटंगा, बनहारा गांव समेत कई गांवों की खोड़ा टीमें पारंपरिक वेशभूषा में जतरा में शामिल हुईं. वहीं आजाद अंसारी व इग्नेश कुजूर ने नागपुरी गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया. मौके पर बसंत कच्छप, आदिवासी मूलवासी छात्र संघ के कमलेश राम,फुलचंद तिर्की, लक्ष्मण तिर्की, अजय एक्का, लक्का उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.