30 साल बाद मिला इंसाफ-काले
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने केंद्र सरकार द्वारा 84 सिख हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को 5 -5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाने के फैसले का स्वागत किया है और इसके लिये प्रधानमंाी नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंाी राजनाथ सिंह के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा है […]
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने केंद्र सरकार द्वारा 84 सिख हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को 5 -5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाने के फैसले का स्वागत किया है और इसके लिये प्रधानमंाी नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंाी राजनाथ सिंह के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि इतने सालों तक कांग्रेस ने इस संवेदनशील मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मारे गये लोगों के परिवार के दुख तो कम नहीं किया जा सकते लेकिन राशि दिये जाने से यह लगेगा कि दुख की घडी में सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि जो दोषी हैं उनका भी जल्द से जल्द ट्रायल कराकर कार्रवाई की जाये। पिछले 3॰ साल से प्रभावित परिजन इंसाफ की आस में हैं। यह संदेश दिया जाना चाहिये कि अहिंसा पसंद देश में हिंसा के लिये कोई स्थान नहीं है।