आस्था. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न
हेडिंग़…अर्घ्य देने घाटों पर उमड़े श्रद्धालु नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सूर्योपासना का महापर्व छठ गुरुवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के बाद संपन्न हो गया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित बांकी नदी के तट पर स्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रतधारियों […]
हेडिंग़…अर्घ्य देने घाटों पर उमड़े श्रद्धालु नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सूर्योपासना का महापर्व छठ गुरुवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के बाद संपन्न हो गया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित बांकी नदी के तट पर स्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रतधारियों ने उदीयमान भगवान का अर्घ्य प्रदान किया. सूर्य मंदिर परिसर में स्वयं सेवी संस्था प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब ने छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया था. बस स्टैंड से छठ घाट तक जाने वाले रास्ते की सफाई, रास्ते में प्रकाश व ध्वनि का व्यवस्था प्रभात क्लब तथा अंबा लाल पटेल बालिका उवि के सामने से छठ घाट तक जाने वाले रास्ता व छठ परिसर व घाट की सफाई नव युवक क्लब द्वारा कराया गया था. छठ व्रतधारियों के स्नान के लिए प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब ने कृत्रिम झरना लगाया था. छठ व्रतधारी सूर्य मंदिर परिसर, मवि परिसर, पंचमुखी सूर्य मंदिर, वंशीधर मंदिर स्थित कल्याण मंडपम में बैठे थे. विगत वर्ष की अपेक्षा व्रतधारियों की संख्या इस वर्ष अधिक थी. व्रतधारियों की सुविधा के लिए प्रभात क्लब ने सूर्य मंदिर के सामने तथा नवयुवक क्लब ने पंचमुखी सूर्य मंदिर के निकट अपना नियंत्रण कक्ष बनाया था. प्रशासन व स्वयं सेवी संगठन के सदस्य सक्रिय दिख रहे थे. दंडाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खां छठ परिक्षेत्र में लगातार भ्रमण करते देखे गये जबकि जगह-जगह तैनात पुलिस बल सक्रिय दिख रही थी. वहीं स्वयं सेवी संगठन के सदस्य पूरे छठ परिक्षेत्र में भ्रमण करते देखे गये. विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने छठ परिक्षेत्र का भ्रमण किया.