:::3::::: टिको छठ घाट विधाये ने दिया अर्घ्य
फोटो : 5 पूजा करते विधायक कमल किशोर भगत.कुडू (लोहरदगा). आस्था का महापर्व छठ के मौके पर बुधवार शाम स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत टिको छठ घाट पहुंचे. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया एवं टिको शिव मंदिर में मत्था टेकते हुए भोलेनाथ से मन्नत मांगी. वे पिछले तीन वर्षों से छठ महापर्व के मौके […]
फोटो : 5 पूजा करते विधायक कमल किशोर भगत.कुडू (लोहरदगा). आस्था का महापर्व छठ के मौके पर बुधवार शाम स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत टिको छठ घाट पहुंचे. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया एवं टिको शिव मंदिर में मत्था टेकते हुए भोलेनाथ से मन्नत मांगी. वे पिछले तीन वर्षों से छठ महापर्व के मौके पर टिको छठ घाट पहुंचते हैं एवं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं. मौके पर आजसू नेता रमेश बैठा, कलीम खान, प्रमोद गुप्ता, विनोद राम, सूरज सिंह, जगेश्वर राम, संजय महली, प्रदीप ठाकुर, जयदीप साहू, संतोष साहू, कुडू थाना के सअनि सोना राम कोड़ा समेत अन्य मौजूद थे.