मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की होगी जांच

चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने नियुक्त किया 71 सेक्टर मजिस्ट्रेटवरीय संवाददाता, रांची भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में रांची जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार, मतदान स्थलों की जांच के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. 71 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:01 PM

चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने नियुक्त किया 71 सेक्टर मजिस्ट्रेटवरीय संवाददाता, रांची भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में रांची जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार, मतदान स्थलों की जांच के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. 71 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं. एक-एक मजिस्ट्रेट को लगभग 15 से 20 भवनों में बनाये गये मतदान केंद्रों की जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. जांच के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मतदान केंद्रों में व्याप्त समस्याओं व कमियों को प्रशासन द्वारा दूर किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि रांची जिले में पूर्व में 2291 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसके अलावा नौ एग्जेलरी केंद्र भी बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे बेंच, डेस्क, टेबल-कुरसी, पीने का पानी, रैंप, बिजली व प्रकाश की व्यवस्था, सुरक्षा आदि बिंदुओं पर जांच कर मजिस्ट्रेट रिपोर्ट करेंगे. रांची में द्वितीय व तृतीय चरण के तहत विधानसभा चुनाव होना है.

Next Article

Exit mobile version