भाजपा में शामिल हुए जेबी तुबिद
वरीय संवाददाता, रांचीपूर्व कैबिनेट सचिव जेबी तुबिद भाजपा में शामिल हो गये हैं. बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में श्री तुबिद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर प्रदेश के कई नेता मौजूद थे. श्री तुबिद के चाईबासा से […]
वरीय संवाददाता, रांचीपूर्व कैबिनेट सचिव जेबी तुबिद भाजपा में शामिल हो गये हैं. बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में श्री तुबिद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर प्रदेश के कई नेता मौजूद थे. श्री तुबिद के चाईबासा से चुनाव लड़ने की चर्चा है. उन्होंने कहा कि वह बिना शर्त पार्टी में शामिल हुए हैं. पार्टी की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जायेगी, उसका निर्वहन करेंगे. श्री तुबिद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है. राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से केंद्रीय योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. श्री तुबिद ने मंगलवार को वीआरएस लिया था.