पूर्व डीसी गोरेलाल समेत कई नेता झाविमो में शामिल

विधायकों के जाने से नहीं पड़ेगा संगठन पर असर : बाबूलालवरीय संवाददाता, रांचीपूर्व डीसी गोरेलाल यादव, पोटका विधानसभा क्षेत्र से राजू सिंह सरकार, चंदनकियारी से सिकंदर बाऊरी, पांकी विधानसभा से अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी तथा हुसैनाबाद विधासभा क्षेत्र से झामुमो नेता डॉ आरसी मेहता के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता बुधवार को झाविमो में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:01 PM

विधायकों के जाने से नहीं पड़ेगा संगठन पर असर : बाबूलालवरीय संवाददाता, रांचीपूर्व डीसी गोरेलाल यादव, पोटका विधानसभा क्षेत्र से राजू सिंह सरकार, चंदनकियारी से सिकंदर बाऊरी, पांकी विधानसभा से अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी तथा हुसैनाबाद विधासभा क्षेत्र से झामुमो नेता डॉ आरसी मेहता के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता बुधवार को झाविमो में शामिल हुए. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. श्री मरांडी ने कहा कि छठ पूजा के दिन इतनी अधिक संख्या में लोगों के पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से उन्हें खुशी हुई है. विधायकों के जाने से उनके संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चुनाव में आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से भाजपा और बाप बेटों की सरकार ने भय, भूख और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. किसी ने भी जनहित में कुछ नहीं किया. झाविमो की सरकार बनेगी तो भय, भूख और भ्रष्टाचार मिटेगा और विकास के मार्ग खुलेंगे. पंचायतों को अधिकार मिलेगा. शिक्षकों की बहाली 60 दिनों में होंगी. बालू का अधिकार ग्राम पंचायतों को सौंपा जायेगा. इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद, शकुंतला जायसवाल, प्रधान सचिव प्रदीप यादव, केके पोद्दार, खालिद खलील, मो मोईन अंसारी, मो तौहिद आलम समेत कई नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version