10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में चर्च का अहम योगदान : कार्डिनल

तसवीर राज वर्मा देंगेपीपुल्स हिस्ट्री : क्रिश्चियानिटी, कल्चर एंड डेवलपमेंट था विषयसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा है कि देश के विकास में चर्च की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक विकास के क्षेत्र में चर्च की संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. झारखंड में शोषित आदिवासियों के उत्थान एवं उनके […]

तसवीर राज वर्मा देंगेपीपुल्स हिस्ट्री : क्रिश्चियानिटी, कल्चर एंड डेवलपमेंट था विषयसंवाददाता, रांची कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा है कि देश के विकास में चर्च की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक विकास के क्षेत्र में चर्च की संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. झारखंड में शोषित आदिवासियों के उत्थान एवं उनके सशक्तीकरण में चर्च लगातार काम कर रहा है. फादर कोस्टंट लीवंस एवं फादर हॉफमेन ने छोटानागपुर में जो काम किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता. उसी तरह प्रारंभिक लूथरन मिशनरियों के योगदान को भी कमतर नहीं आंका जा सकता. कार्डिनल गुरुवार को एसडीसी सभागार में चर्च हिस्ट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया (चाई) के तीन दिवसीय कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. कांफ्रेंस की थीम पीपुल्स हिस्ट्री : क्रिश्चियानिटी, कल्चर एंड डेवलपमेंट था. इसमें देश के कई राज्यों से चर्च इतिहासकार, रिसर्च स्कॉलर एवं अन्य लोग शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में कला, संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग की सचिव वंदना दादेल उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि आज की नयी पीढ़ी को चर्च के इतिहास व उसके योगदान के बारे में जानना चाहिए. आदिवासी धर्मविज्ञान का आधार लोक अनुभव कांफ्रेंस में की नोट एड्रेस में बाइबल सोसाइटी ऑफ इंडिया बेंगलुरु के जेनरल सेक्रेटरी रेव्ह डॉ मानी चाको ने कहा कि आदिवासी धर्म विज्ञान का आधार सिद्धांत के रूप में नहीं बल्कि लोक अनुभव है. इतिहास सिर्फ बीती बातों की पड़ताल नहीं बल्कि उसके आधार पर वर्तमान एवं भविष्य को जोड़ने की प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन हिस्ट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया मुख्यत: तीन बिंदुओं पर काम कर रहा है. इनमें, मिशनरी संस्थाओं के काम, आध्यात्मिक चिंतन एवं धर्मशास्त्रीय व्याख्या शामिल है. इससे पूर्व कांफ्रेंस के कोऑर्डिनेटर रेव्ह डॉ मनमसीह एक्का एवं फादर डॉ जोस कालापुरा ने कहा कि चर्च हिस्ट्री एसोसिएशन पिछले 77 वर्षों से चर्च के इतिहास व विभिन्न शोध अध्ययन से संबंधित काम कर रहा है. इस कांफ्रेंस में 32 लोग अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे. आज रेव्ह डॉ आर्थर जयकुमार, डॉ चार्ल्स डियास सहित अन्य ने अपने पेपर प्रस्तुत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें