हर्षधर व अनवर तीन को करेंगे नामांकन

विश्रामपुर (पलामू). जदयू के प्रदेश सचिव हर्षधर दुबे व झामुमो नेता अनवर हुसैन अंसारी तीन नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे़ श्री दुबे ने बताया कि वे तीन नवंबर को विश्रामपुर विस क्षेत्र के लिए अपना परचा दाखिल करेंगे़ नामांकन के समय कई लोग मौजूद रहेंगे़ वहीं झामुमो नेता श्री अंसारी भी अपना परचा तीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:01 PM

विश्रामपुर (पलामू). जदयू के प्रदेश सचिव हर्षधर दुबे व झामुमो नेता अनवर हुसैन अंसारी तीन नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे़ श्री दुबे ने बताया कि वे तीन नवंबर को विश्रामपुर विस क्षेत्र के लिए अपना परचा दाखिल करेंगे़ नामांकन के समय कई लोग मौजूद रहेंगे़ वहीं झामुमो नेता श्री अंसारी भी अपना परचा तीन को ही दाखिल करेंगे़ उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं को उनकी पार्टी ने अभी तक सिंबल नहीं दिया है़ इसलिए दोनों नेता संभवत: निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version