ओसाम को गोली मारनेवाले कमांडो की पहचान होगी उजागर
वाशिंगटन. अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन अमेरिकी नोसैना के जिस सील कमांडो की गोलियों से मरा था, वह (कमांडो) अगले महीने एक टेलीविजन डॉक्यूमेंटरी में अपनी पहचान उजागर करनेवाला है. एक टेलीविजन नेटवर्क ने कहा कि जिस व्यक्ति ने ओसामा बिन लादेन को मारा, उस पर 11-12 नवंबर दो खंडों में डॉक्यूमेंटरी प्रसारित की जायेगी. […]
वाशिंगटन. अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन अमेरिकी नोसैना के जिस सील कमांडो की गोलियों से मरा था, वह (कमांडो) अगले महीने एक टेलीविजन डॉक्यूमेंटरी में अपनी पहचान उजागर करनेवाला है. एक टेलीविजन नेटवर्क ने कहा कि जिस व्यक्ति ने ओसामा बिन लादेन को मारा, उस पर 11-12 नवंबर दो खंडों में डॉक्यूमेंटरी प्रसारित की जायेगी. कमांडो 2011 में पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर किये गये हमले में अपनी भूमिका को याद करेगा. टेलीविजन नेटवर्क ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘नौसेना सील’ अमेरिका के शीर्ष लड़ाकू बल का सदस्य बनने से संबंधित प्रशिक्षण तथा ऑपरेशन नेप्ट्यून स्पीयर में अपनी भागीदारी के बारे में बतायेगा. ऑपरेशन नेप्ट्यून स्पीयर नामक मिशन में ओसमा बिन लादेन मारा गया था.