जेवीएम श्यामली के विद्यार्थी आज लेंगे एकता की शपथ
रांची. जवाहर विद्या मंदिर श्यामली में शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ के साथ कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सुबह 7.30 बजे मेकन स्टेडियम के पास से दौड़ शुरू होगी. जिसमें स्कूल के विद्यार्थी सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं और मेकन वासी शामिल होंगे. दौड़ को मेकन के सीएमडी हरी झंडी […]
रांची. जवाहर विद्या मंदिर श्यामली में शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ के साथ कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सुबह 7.30 बजे मेकन स्टेडियम के पास से दौड़ शुरू होगी. जिसमें स्कूल के विद्यार्थी सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं और मेकन वासी शामिल होंगे. दौड़ को मेकन के सीएमडी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद मेकन स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें सभी एकता की शपथ लेंगे.