19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलाला ने दान किये 50 हजार डॉलर

कैचलाइन : परमार्थस्लग : गाजा में संयुक्त राष्ट्र स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिएहेडिंग : मलाला ने दान किये 50 हजार डॉलरएजेंसियां, लंदननोबेल पुरस्कार विजेता और लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार पाकिस्तानी युवती मलाला यूसुफजई ने गाजा में हाल में लड़ाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुए स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 50 हजार डॉलर दान […]

कैचलाइन : परमार्थस्लग : गाजा में संयुक्त राष्ट्र स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिएहेडिंग : मलाला ने दान किये 50 हजार डॉलरएजेंसियां, लंदननोबेल पुरस्कार विजेता और लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार पाकिस्तानी युवती मलाला यूसुफजई ने गाजा में हाल में लड़ाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुए स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 50 हजार डॉलर दान किये हैं.मलाला ने प्रतिष्ठित विश्व बाल पुरस्कार हासिल करते हुए स्टॉकहोम में कहा, हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि फलस्तीनी लड़कों और लड़कियों, तथा हर जगह पर बच्चों को एक सुरक्षित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. क्योंकि शिक्षा के बिना, कभी शांति नहीं आयेगी.65 स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद17 वर्षीय मलाला ने कहा कि फलस्तीनी क्षेत्र में 65 स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए धन संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के जरिये दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राशि से बच्चों को ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ हासिल करने और जीवन को आगे बढ़ाने तथा यह जानने में मदद मिलेगी कि वे अकेले नहीं हैं और लोग उनकी सहायता कर रहे हैं.एक साल में दो बड़े पुरस्कारगौरतलब है कि तालिबान ने वर्ष 2012 में मलाला के सिर में गोली मार दी थी, लेकिन वह बच गयी थी. अब वह ब्रिटेन में रहती हैं. उन्हें इसी माह भारत के 60 वर्षीय कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार मिला था. मलाला के पास पाकिस्तान सहित कई देशों में छोटे संगठनों की मदद करने के लिए अपना खुद का कोष है. वह एक ही वर्ष के दौरान बाल पुरस्कार और नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली हस्ती बन गयी हैं. बाल पुरस्कार के स्वीडन स्थित आयोजकों ने कहा कि विश्वभर के लाखों बच्चों ने मलाला के पक्ष में मतदान किया था.आवश्यकताएं काफी ज्यादायूएनआरडब्ल्यूए की वेबसाइट पर प्रकाशित अपनी टिप्पणियों में मलाला ने कहा कि संगठन गाजा में बच्चों की सेवा के लिए ‘महान कार्य’ कर रहा है. मलाला ने कहा, आवश्यकताएं काफी ज्यादा हैं. गाजा की आधी से अधिक आबादी 18 साल से कम उम्र की है. वे भविष्य निर्माण के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उम्मीद और वास्तविक अवसरों के हकदार हैं. उसने कहा, इस कोष से हाल में संघर्ष के दौरान नष्ट हुए 65 स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी. निर्दोष फलस्तीनी बच्चों को काफी पीड़ा झेलनी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें