मुझे अब कोई डर नहीं : केटी होम्स

लॉस एंजिल्स. अभिनेत्री केटी होम्स, अभिनेता टॉम क्रूज के साथ हुए तलाक से उबर चुकी हैं और नहीं चाहतीं कि इस घटना का उनकी जिंदगी पर कोई असर पड़े.पीपुल मैगजीन को दिये एक साक्षात्कार में होम्स ने कहा, मैं नहीं चाहती कि मेरी जिंदगी के उस लम्हे से मुझे पहचाना जाये. मैं पहले भी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:02 PM

लॉस एंजिल्स. अभिनेत्री केटी होम्स, अभिनेता टॉम क्रूज के साथ हुए तलाक से उबर चुकी हैं और नहीं चाहतीं कि इस घटना का उनकी जिंदगी पर कोई असर पड़े.पीपुल मैगजीन को दिये एक साक्षात्कार में होम्स ने कहा, मैं नहीं चाहती कि मेरी जिंदगी के उस लम्हे से मुझे पहचाना जाये. मैं पहले भी एक कलाकार थी, उस दौरान भी और अब भी एक कलाकार हूं. 35 वर्षीय केटी अब जल्द ही निर्देशक की भूमिका में नजर आयेंगी. उन्होंने कहा कि वह नयी चुनौतियों का सामना करना चाहती हैं.कई मैगजीन के कवर पेज पर नजर आने वाली होम्स ने कहा, मुझे अब किसी बात का डर नहीं. मैंने अपने लिए कोई बहुत ज्यादा नियम नहीं बनाये हैं. उन्होंने कहा, मैं नयी भूमिकाओं के लिए खुद को तैयार महसूस करती हूं. होम्स जल्द ही ‘मिस मीडोज’ में नजर आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version