बेरा के समर्थन में क्लिंटन ने किया प्रचार
वाशिंगटन. कांग्रेस सदस्य एमी बेरा के निर्वाचन की दौड़ में एक खास तेजी आ गयी है, क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कैलिफोर्निया सीट पर उनके लिए प्रचार किया है. भारतीय मूल के अमेरिकी बेरा इस सीट पर कड़े मुकाबले में हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के स्टार प्रचारक क्लिंटन द्वारा मौजूदा कांग्रेस के एकमात्र […]
वाशिंगटन. कांग्रेस सदस्य एमी बेरा के निर्वाचन की दौड़ में एक खास तेजी आ गयी है, क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कैलिफोर्निया सीट पर उनके लिए प्रचार किया है. भारतीय मूल के अमेरिकी बेरा इस सीट पर कड़े मुकाबले में हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के स्टार प्रचारक क्लिंटन द्वारा मौजूदा कांग्रेस के एकमात्र भारतीय-अमेरिकी सदस्य बेरा के लिए खुद वोट मांगने से उनकी जीत की संभावनाएं बढ़ गयी हैं. चुने जाने पर बेरा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में अब तक के तीसरेेेेेेे भारतीय-अमेरिकी प्रतिनिधि होंगे. क्लिंटन ने बेरा को अमेरिकी सपने का मूर्तरूप बताया. 49 वर्षीय बेरा को रिपब्लिकन उद्यमी डी ओसे से कड़ी चुनौती मिल रही है. ओसे वर्ष 2005 से कांग्रेस में तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं. बेरा की सराहना करते हुए क्लिंटन ने उन्हें वाशिंगटन की मुश्किलों के लिए एक ‘स्थानीय हल’ बताया. अपने संक्षिप्त शुरुआती संबोधन में, बेरा ने वर्ष 2016 में होनेवाले राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए हिलेरी क्लिंटन की उम्मीदवारी का समर्थन किया.