स्वीडन ने फिलीस्तीन को दी राष्ट्र की मान्यता

स्टॉकहोम. स्वीडन ने बुरुवार को आधिकारिक रूप से फिलीस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता प्रदान कर दी. करीब एक महीना पहले स्वीडन सरकार ने यह विवादास्पद कदम उठाने की अपनी मंशा का एलान कर दिया था. विदेश मंत्री मारगोट वालस्टार्म ने समाचारपत्र दागेन्स नितेर में प्रकाशित एक बयान में कहा, ‘आज सरकार फिलीस्तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:02 PM

स्टॉकहोम. स्वीडन ने बुरुवार को आधिकारिक रूप से फिलीस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता प्रदान कर दी. करीब एक महीना पहले स्वीडन सरकार ने यह विवादास्पद कदम उठाने की अपनी मंशा का एलान कर दिया था. विदेश मंत्री मारगोट वालस्टार्म ने समाचारपत्र दागेन्स नितेर में प्रकाशित एक बयान में कहा, ‘आज सरकार फिलीस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देने का फैसला लेती है.’ उन्होंने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो फिलीस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार की पुष्टि करता है. हमें उम्मीद है कि यह दूसरों को भी रास्ता दिखायेगा.’ इस बीच, रामाल्लाह से मिली खबर के अनुसार, फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने स्वीडन के फैसले की सराहना की और अन्य देशों से भी स्वीडन का अनुकरण करने का आह्वान किया. स्वीडन के नये प्रधानमंत्री स्टीफेन लोफवेन ने अक्तूबर की शुरुआत में संसद के अपने उद्घाटन भाषण में कहा था कि उनका देश फिलीस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देनेवाला पश्चिमी यूरोप में यूरोपीय संघ का पहला सदस्य होगा.

Next Article

Exit mobile version