हिंसाग्रस्त गांव में प्रवेश करने की कोशिश, नकवी गिरफ्तार

चौमंडलपुर (प बंगाल). बीरभूम जिले के हिंसा प्रभावित मकरा गांव में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी को उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर ‘बर्बर ताकतों के जरिये विपक्ष पर रोक लगाने की कोशिश’ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:02 PM

चौमंडलपुर (प बंगाल). बीरभूम जिले के हिंसा प्रभावित मकरा गांव में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी को उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर ‘बर्बर ताकतों के जरिये विपक्ष पर रोक लगाने की कोशिश’ और मकरा की घटना को दबाने का आरोप लगाया. इस गांव में सोमावार को राजनीतिक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. नकवी के साथ भाजपा के राज्य अध्यक्ष राहुल सिन्हा, पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद और उदित राज को भी गिरफ्तार किया गया. ये सभी नकवी की अगुवाईवाली उस तीन सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं जिसे स्थिति का जायजा लेने के लिए पार्टी की तरफ से इस गांव में भेजा गया था. नकवी और अन्य भाजपा नेताओं की पुलिस के साथ उस समय कहा सुनी हो गयी जब भाजपा नेता गांव में प्रवेश करने की अनुमति मांग रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस से उनकी हाथापाई हो गयी. जब उन्होंने गांव में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. नकवी ने दावा किया कि पुलिसकर्मी जब उन्हें वाहन की ओर ले जा रहे थे तो उन्हें चोट आयी. पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए नकवी ने कहा, ‘यह लोकतंत्र की हत्या है. तृणमूल कांग्रेस सरकार मकरा गांव में जो कुछ हुआ, उसे छिपाना चाहती है. यह शर्मनाक है.’

Next Article

Exit mobile version