मारन बंधुओं को इडी का सम्मन
एयरसेल-मैक्सिस सौदे में मनी लांड्रिंग का मामलाएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे की जांच में मनी लांड्रिंग से जुड़े पहलुओं पर दयानिधि और कलानिधि मारन तथा अन्य आरोपियांे के खिलाफ सम्मन जारी किया है. सूत्रांे ने बताया कि एजेंसी ने इन लोगांे का मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत नोटिस जारी किये […]
एयरसेल-मैक्सिस सौदे में मनी लांड्रिंग का मामलाएजेंसियां, नयी दिल्लीप्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे की जांच में मनी लांड्रिंग से जुड़े पहलुओं पर दयानिधि और कलानिधि मारन तथा अन्य आरोपियांे के खिलाफ सम्मन जारी किया है. सूत्रांे ने बताया कि एजेंसी ने इन लोगांे का मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत नोटिस जारी किये गये हैं. उन्हें पूछताछ तथा बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है.सूत्रांे ने कहा कि इडी इस मामले मंे करीब 600 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियांे की कुर्की के आदेश जारी कर सकता है. इससे पहले पह आरोपियांे से पूछताछ कर लेना चाहता है. इस मामले मंे सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के तहत सभी आरोपियांे को इडी ने समन भेजा है. समझा जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले मंे कुछ सप्ताह मंे कुर्की आदेश जारी कर सकता है. इनको भी बुलाया गयासीबीआइ ने इस मामले मंे मलयेशिया के उद्योगपति टी आनंदा कृष्णन, मलयेशियाई नागरिक अगस्तस राल्फ मार्शल तथा चार कंपनियांे…सन डायरेक्ट टीवी प्राइवेट लि., मैक्सिस कम्युनिकेशन बेरहद, एस्ट्रो आल एशिया नेटवर्क पीएलसी तथा साउथ एशिया एंटरटेनमंेट होल्डिंग्स लि. को भी सम्मन भेजा है. सीबीआइ कर रही जांचसीबीआइ ने इन लोगांे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अन्य संबद्ध प्रावधानांे के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है. सीबीआइ ने अदालत मंे आरोप लगाया है कि दयानिधि मारन ने 2006 मंे चेन्नई के दूरसंचार व्यवसाय के प्रवर्तक सी शिवशंकरन पर एयरसेल और उसकी दो अनुषंगियांे कंपनियांे मंे अपनी हिस्सेदारी मैक्सिस समूह को बेचने के लिए दबाव डाला था. इडी का मनी लांड्रिंग का मामला इसी पर आधारित है.