शाही इमाम बुखारी के बेटे की दस्तारबंदी 22 को
भारत नहीं, पाक के पीएम को भेजा न्योताएजेंसियां, नयी दिल्लीजामा मसजिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपने बेटे सैयद शाबान बुखारी की 22 नवंबर को दिल्ली में होनेवाले दस्तारबंदी समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तो न्योता दिया है, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं. हालांकि, […]
भारत नहीं, पाक के पीएम को भेजा न्योताएजेंसियां, नयी दिल्लीजामा मसजिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपने बेटे सैयद शाबान बुखारी की 22 नवंबर को दिल्ली में होनेवाले दस्तारबंदी समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तो न्योता दिया है, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं. हालांकि, उन्होंने कहा कि शरीफ का आना मुश्किल होगा, लेकिन देश-विदेश के हजारों धर्म गुरु, सियासतदानों और राजनयिकों के साथ भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित समारोह में शरीक होंगे. बुखारी का मानना है कि चूंकि मोदी मुसलमानों के प्रतीक से भी परहेज करते हैं, देश के मुसलमान उनसे नहीं जुड़ पाये हैं. समारोह में शामिल होने का न्योता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राज्यसभा सांसद विजय गोयल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, अभिषेक मनु सिंघवी और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी दिया गया है.