एनआरआइ को भारत मंे मिले दोहरी नागरिकता : पॉल
लंदन. प्रवासी भारतीय उद्योगपति स्वाराज पॉल ने भारत में उद्योगों में एक सीमा से ऊपर निवेश करनेवाले और देश की आर्थिक वृद्धि में मदद करने वाले प्रवासी भारतीयों को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने की अनुमति देने की अपील की है. लॉर्ड पॉल ने लंदन में कंपनी संचालन और स्वस्थ तरीके से कारोबार के विषय पर […]
लंदन. प्रवासी भारतीय उद्योगपति स्वाराज पॉल ने भारत में उद्योगों में एक सीमा से ऊपर निवेश करनेवाले और देश की आर्थिक वृद्धि में मदद करने वाले प्रवासी भारतीयों को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने की अनुमति देने की अपील की है. लॉर्ड पॉल ने लंदन में कंपनी संचालन और स्वस्थ तरीके से कारोबार के विषय पर आयोजित 14वें वैश्विक सम्मेलन में कहा कि भारत में अब एकदलीय सरकार है. एक ऐसा प्रधानमंत्री है, जो प्रवासी भारतीयों को यह महसूस कराने को प्रतिबद्ध दिखता है कि उनका अपनी जन्मभूमि में स्वागत है. भारतीय मूल के लोगों को जोड़ने से आर्थिक वृद्धि को गति देने में मदद मिल सकती है.