मुंबई. वेश्यावृत्ति के आरोप में पकड़ी गयीं अभिनेत्री श्वेता प्रसाद की रेस्क्यू होम से रिहाई हो गयी है. हैदराबाद के नामपल्ली सेशन्स कोर्ट ने श्वेता की रिहाई के आदेश देते हुए कहा कि वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रह सकती हैं. 23 साल की श्वेता पिछले दो महीने से रेस्क्यू होम में रह रही थीं.इस मामले में निचली अदालत ने श्वेता को छह महीने तक रेस्क्यू होम में रहने का आदेश दिया था. लेकिन श्वेता की मां ने इस फैसले के खिलाफ सेशन्स कोर्ट में अपील की थी. और अब कोर्ट के फैसले के बाद वह अपनी बेटी को रिहा कराने में सफल हुईं.बचाव पक्ष के वकील ने बताया, सेशन कोर्ट ने रेस्क्यू होम से रिपोर्ट मांगी थी कि क्या उन्हें अभिनेत्री को रिहा करने में कोई आपत्ति है. इसके बाद कोर्ट ने श्वेता की कस्टडी उनकी मां को दे दी है. श्वेता की मां ने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी बेटी को फंसाया गया है और उन्हें रेस्क्यू होम में रखना मूलभूत अधिकारों के खिलाफ है.गौरतलब है कि सितंबर महीने की शुरु आत में हैदराबाद पुलिस ने बंजारा हिल्स के एक होटल में जब छापा मारा तो श्वेता वहां आपत्तिजनक हालत में पायी गयीं थीं. पुलिस ने बताया कि श्वेता ने अपने बयान में कहा कि वह देह व्यापार में इसलिए आयीं क्योंकि उनके पास फिल्में नहीं थी और पैसे की जरूरत थी.
रिहा हुईं श्वेता प्रसाद, मां के साथ रहेंगी
मुंबई. वेश्यावृत्ति के आरोप में पकड़ी गयीं अभिनेत्री श्वेता प्रसाद की रेस्क्यू होम से रिहाई हो गयी है. हैदराबाद के नामपल्ली सेशन्स कोर्ट ने श्वेता की रिहाई के आदेश देते हुए कहा कि वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रह सकती हैं. 23 साल की श्वेता पिछले दो महीने से रेस्क्यू होम में रह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement